तुम और मैं (गहरा रिश्ता) 

यह किसी के भी जीवन के अहम् हिस्से रहे है, और रहेंगे । इनके बिना जीवन की कल्पना शायद मुश्किल ही है। हम दोनों एक – दूसरें पर टिके हुए है, हमारा रिश्ता उस पुल की तरह है, जिस तरह वह एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ता है . फिर चाहें नदी की तरह कितनी भी परेशानियाँ बहती रहे, कोई फर्क़ नही पड़ता है । 

Lifestyle

14
Feb
2024 8:12 PM


तुम और मैं (गहरा रिश्ता)