एक दिव्य रिश्ता - भाई और बहन
तभी अगस्त्य ने बताया कि एक दिन उसकी माँ की तबियत भी ख़राब हो गई थी। और घर पर कोई ना होने के कारण उसने ही माँ की मदद की । तब माँ ने ही उसे बैठा कर समझाया था। और यह भी बताया था कि कल को तुम्हारी छोटी बहन को भी यह सब होगा। तो उसे कभी अपने स्त्री होने पर शर्म महसूस ना हो ऐसे भाई बनना। और समाज की कोई लड़की कभी इस बात पर शर्मिंदा ना हो इसका ख़याल भी एक पुरुष को रखना चाहिये। तुम ऐसे पुरुष बनना।
Personal
•
30
Sep 2023 5:02 PM
•
•