सितारिया उस्ताद उस्मान खां

एक श्रेष्ठ कलाकार का सिद्धांत है कि मंच पर प्रस्तुतीकरण के वक्त प्रतिभा की नवनवोन्मेषी उड़ाने भरते हुए कलाकार आम आदमी से बहुत ऊपर उठ जाता है | पूना में जिस रात मैंने उस्मान को पहली बार सुना मैं झूम उठा | सितार नहीं मानों नववधू की चूड़ियाँ बज रही थी | श्रोता के नाते मैं उनका भक्त बना और मिलते ही दोस्त |

Literature

•

01
Jul
2023 12:46 PM

•

•


सितारिया उस्ताद उस्मान खां